मुजफ्फरपुर की घटना पर तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला, नीतियों पर उठाए गंभीर सवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई एक घटना को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है.

मुजफ्फरपुर की घटना पर तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला, नीतियों पर उठाए गंभीर सवाल
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 17, 2025, 10:05:00 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई एक घटना को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया. मुजफ्फरपुर में सोमवार एक परिवार द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाए जाने पर तेजस्वी यादव ने सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठाया है.

तेजस्वी यादव ने एक्स पर इस घटना से जुड़ी अखबार में छपी खबर को शेयर किया है और उन्होंने लिखा है, "मुजफ्फरपुर में अत्यंत गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, रिश्वतखोरी, सूदखोरी, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अराजकता से तंग आकर एक संपूर्ण परिवार ने आत्महत्या कर ली. क्या ऐसी दर्दनाक घटनाओं का कारण 20 वर्षों की एनडीए सरकार की गरीब एवं जनविरोधी नीतियां नहीं है? राजद का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिजनों से मिलेगा."

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में सोमवार तड़के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में अमरनाथ राम और उसकी तीन बेटियां थीं. सभी के शव फंदे से लटके थे. इस घटना में दो बेटे बच गए. माना जा रहा है कि घटना के पीछे आर्थिक तंगी, कर्ज और गरीबी कारण है.