तेजप्रताप यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत, पेट दर्द के बाद मेडिवर्सल अस्पताल पहुंचे; 2 घंटे चली जांच, अल्ट्रासाउंड भी हुआ

बिहार की राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेजप्रताप यादव की तबीयत बुधवार की सुबह अचानक बिगड़ गई।

तेजप्रताप यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत, पेट दर्द के बाद मेडिवर्सल अस्पताल पहुंचे; 2 घंटे चली जांच, अल्ट्रासाउंड भी हुआ
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 31, 2025, 1:32:00 PM

बिहार की राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेजप्रताप यादव की तबीयत बुधवार की सुबह अचानक बिगड़ गई। पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आनन-फानन में पटना के कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव बुधवार सुबह करीब 11 बजे खुद अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, पेट दर्द की शिकायत को देखते हुए उनकी कई जांचें कराई गईं। डॉक्टर मराची रंजन ने उनका प्राथमिक चेकअप किया, जबकि अल्ट्रासाउंड जांच डॉक्टर पीयूष द्वारा मेडिवर्सल हॉस्पिटल में ही की गई।

डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि फिलहाल कोई गंभीर समस्या नहीं पाई गई है और सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। लगभग दो घंटे तक चली जांच के बाद तेजप्रताप यादव को कुछ दवाइयां दी गईं और खान-पान से जुड़ी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों ने उन्हें परहेज रखने और आराम करने की भी हिदायत दी है।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार की रात भी तेजप्रताप यादव मेडिवर्सल हॉस्पिटल पहुंचे थे, हालांकि उस समय वे खुद इलाज के लिए नहीं बल्कि किसी मरीज को देखने गए थे। लेकिन बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद वे खुद इलाज कराने अस्पताल पहुंचे।

फिलहाल तेजप्रताप यादव की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया गया। उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। अस्पताल प्रशासन की ओर से भी कहा गया है कि घबराने की कोई बात नहीं है और उनकी सेहत में सुधार है।