तेजप्रताप ने तेजस्वी को किया अनफॉलो, लेकिन अब भी लालू-राबड़ी हैं फॉलो लिस्ट में

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को एक्स पर अन फॉलो कर दिया है। इससे पहले तेजप्रताप अपनी बड़ी बहन मीसा यादव और हेमा यादव को भी अन फॉलो कर चुके हैं।

तेजप्रताप ने तेजस्वी को किया अनफॉलो, लेकिन अब भी लालू-राबड़ी हैं फॉलो लिस्ट में
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 12, 2025, 11:43:00 AM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप अब खुले तौर पर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। कभी खुद को ‘कृष्ण’ और तेजस्वी को ‘अर्जुन’ बताने वाले तेज प्रताप अब उसी अर्जुन से नाराज हैं। नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर तेजस्वी को अनफॉलो तक कर दिया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह विवाद बिहार की सियासत में बड़ा मोड़ ला सकता है।


तेजप्रताप के फॉलोइंग लिस्ट में अब केवल 5 लोगों के नाम हैं। जिनमें परिवार से पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और एक बहन राज लक्ष्मी यादव का नाम हैं।

पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद से लगातार तेजप्रताप यादव तेजस्वी से दूरी बनाते जा रहे हैं। वो कई मौके पर तेजस्वी का नाम लिए बिना उनपर हमला कर चुके हैं।

हाल ही में तेजस्वी ने ऐलान किया था कि, महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, ऐसे हर परिवार को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी दी जाएगी। इस पर तेजप्रताप ने कहा था कि पहले आरजेडी की सरकार बने तो।