लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने चुनाव हारने के बाद 15 लाख की स्पोर्ट्स बाइक खरीदी है। वो पटना की सड़कों पर अपनी नई बाइक के साथ अब रील्स बना रहे हैं।
तेज प्रताप यादव के इस वीडियो की खास बात यह रही कि उन्होंने बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म 'धूम' का टाइटल ट्रैक जोड़ा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अंकित नाम के एक यूजर ने लिखा, “ग्रीन बाइक, मोटे टायर, तेजू भैया ऑन फायर। वहीं मृत्युंजय नाम के यूजर ने कमेंट किया, “धूम 4 के लिए तैयार होते तेजू भैया।"
तेजप्रताप यादव ने हाल ही में कावासाकी निंजा ZX-6R नई बाइक खरीदी है। यह कोई नॉर्मल बाइक नहीं है। ये अपनी स्पीड और दमदार फीचर्स के लिए पूरी काफी फेमस है
तेज प्रताप यादव को गाड़ियों का शौक है. पहले भी महंगी गाड़ियों को चलाते हुए उनका वीडियो आ चुका है. एक बार फिर वे अपनी नई बाइक को लेकर चर्चा में हैं. तेज प्रताप यादव ने जो नई बाइक ली है वह कावासाकी निंजा ZX-6R है. बाइक के शौकीन बताते हैं कि यह आम बाइक नहीं है. एक स्पोर्ट्स बाइक है. स्पीड काफी होती है. दमदार फीचर्स के लिए यह बाइक जानी जाती है.
बताया जाता है कि इस बाइक को रेसिंग ट्रैक को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें गियर बहुत तेजी से बदले जा सकते हैं. जो बाइक तेज प्रताप यादव ने ली है वह हरे रंग की है. यह एक प्रीमियम सुपर बाइक है. यही कारण है कि कीमत काफी ज्यादा है. आम लोग तो खरीदने के लिए भी नहीं सोच सकते हैं. भारत में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 12.48 लाख रुपये है. रजिस्ट्रेशन, टैक्स और इंश्योरेंस जोड़ने के बाद अलग-अलग शहरों में इसकी ऑन-रोड कीमत 14 लाख से 15.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है.