पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष और जाने-माने छात्र नेता दिलीप कुमार ने बड़ी राजनीतिक घोषणा की है। उन्होंने बताया कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरेंगे।
दिलीप कुमार ने कहा कि पिछले दस वर्षों से छात्र–युवाओं के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करने के बावजूद, आज तक किसी भी दल ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष—दोनों ही छात्र–युवा वर्ग के प्रति असंवेदनशील रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में छात्रों की निष्पक्ष आवाज सुनाई नहीं देती, इसलिए अब वे सड़क से लेकर सदन तक छात्रों की बात पहुंचाने के लिए चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि बहादुरपुर का चुनाव सिर्फ एक विधानसभा का चुनाव नहीं, बल्कि यह पूरे बिहार के छात्रों की आवाज़ का चुनाव है। पूरे बिहार के युवाओं, छात्रों और आम जनता की मांग पर उन्होंने यह निर्णय लिया है। दिलीप ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब छात्रों की समस्याएं—चाहे वह रोजगार, शिक्षा या अवसरों की हो—सड़क पर नहीं, सदन में उठेंगी। उन्होंने अपील की कि छात्र और युवा एकजुट होकर इस बदलाव के अभियान में साथ दें