सोनपुर मेले की तारीखों में बदलावः अब नए शेड्यूल पर सजेगा एशिया का सबसे बड़ा पशु बाजार

सबसे बड़ा पशु मेला के तिथि में बड़ा बदलाव किया गया है. बताते चले कि जिले के सोनपुर में सबसे बड़ा पशु मेला लगता है. जिसमें पशु पक्षी का बिक्री बड़े पैमाने पर किया जाता है.

सोनपुर मेले की तारीखों में बदलावः अब नए शेड्यूल पर सजेगा एशिया का सबसे बड़ा पशु बाजार
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 08, 2025, 1:50:00 PM

सबसे बड़ा पशु मेला के तिथि में बड़ा बदलाव किया गया है. बताते चले कि जिले के सोनपुर में सबसे बड़ा पशु मेला लगता है. जिसमें पशु पक्षी का बिक्री बड़े पैमाने पर किया जाता है.

कहा जाता है कि एक बार यहां पर हाथी गंगा स्नान कर रही थी. इसी दौरान घड़ियाल हाथी को पकड़ लिया, गज और ग्राह के बीच काफी देर तक युद्ध हुआ अंत में हाथी हारने लगी, डूबते हुए हाथी ने विष्णु भगवान को पुकारा, भगवान प्रकट हुए और हाथी को बचाकर घड़ियाल को मार दिए, तब से यहां हाथी हजारों की संख्या में लाया जाता है और गंगा स्नान करती है. साथ ही यहां पर खरीद बिक्री का भी काम होता है. हाथी, घोड़ा, ऊंट, गाय, भैंस, तोता, कबूतर सहित कई पशु पक्षी यहां पर काफी संख्या में मेला के दौरान नजर आते हैं.

सारण जिले में 6 नवंबर को वोट पड़ेंगे, इस कारण हरिहर क्षेत्र का प्रसिद्ध सोनपुर मेला तय समय से छह दिन बाद सजेगा. अब मेला 9 नवंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा. पहले 3 नवंबर को मेले का उद्घाटन प्रस्तावित था.

सोनपुर मेला का उद्घाटन 3 नवंबर को होना था. लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर अब 9 नवंबर को उद्घाटन होगा. जिसके वजह से अब मेला का और ज्यादा समय बढ़ गया है. अब अधिक समय तक यहां मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदार कमाई कर सकते हैं. कार्तिक पूर्णिमा स्नान पूर्ववत 5 नवंबर को ही आयोजित होगा. इसे लेकर पहले से ही दुकानदार अपने दुकान को सजा लेंगे, जिसके वजह से दुकानदार पहले ही अपना दुकान लगाकर कमाई कर सकते हैं.

इस संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि मेले का उद्घाटन और चुनाव, दोनों बड़े आयोजन हैं. प्रशासन का तंत्र मतदान को सफल बनाने में जुटा रहेगा, इसलिए मेला की तिथि बढ़ाना जरूरी है. कार्तिक पूर्णिमा स्नान पूर्ववत 5 नवंबर को ही आयोजित होगा. मेला को और अच्छे तरीके से संचालित करने के लिए कई अहम निर्णय लिया गया है.