एसआईआर पर विपक्ष को करारा जवाब: ‘बिहार में एसआईआर हुआ, विपक्ष का सूपड़ा साफ हुआ’ – संजय सरावगी

नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर बिहार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय सरावगी आज पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंचे और वीर बजरंगबली की विधिवत पूजा-अर्चना कर बिहार की प्रगति, सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।

एसआईआर पर विपक्ष को करारा जवाब: ‘बिहार में एसआईआर हुआ, विपक्ष का सूपड़ा साफ हुआ’ – संजय सरावगी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 01, 2026, 4:18:00 PM

पटना: नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर बिहार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय सरावगी आज पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंचे और वीर बजरंगबली की विधिवत पूजा-अर्चना कर बिहार की प्रगति, सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।

इस अवसर पर महावीर मंदिर के पुजारी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र प्रदान किया।

पूजा-अर्चना के उपरांत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा,“नववर्ष के प्रथम दिन महावीर मंदिर में दर्शन-पूजन कर वीर बजरंगबली से प्रार्थना की है कि बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि आए और बिहार भाजपा जनसेवा के संकल्प के साथ और सशक्त हो।”

इस दौरान एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा, “बिहार में भी एसआईआर हुआ, लेकिन विपक्ष एसआईआर-एसआईआर करता ही रह गया और उसका सूपड़ा साफ हो गया। एसआईआर आम जनता के लिए कोई मुद्दा नहीं है।”

भाजपा अध्यक्ष ने सवालिया लहजे में कहा,

“क्या विपक्ष चाहता है कि बांग्लादेशी, रोहिंगिया और घुसपैठिये मतदान करें? जो लोग स्थायी रूप से कहीं और चले गए या जिनका निधन हो चुका है, उनके नाम मतदाता सूची में बने रहें?”

उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार में एसआईआर के दौरान एक भी मतदाता ने यह नहीं कहा कि उसका नाम गलत तरीके से काटा गया है।

“विपक्ष केवल भूमिका बांध रहा है। वह घुसपैठियों के वोटों के सहारे चुनाव जीतना चाहता है।” संजय सरावगी ने कहा कि आम जनता विपक्ष की मंशा को भली-भांति समझ चुकी है।

“पश्चिम बंगाल में भी इस बार विपक्ष का सूपड़ा साफ होना तय है। जनता जो सोच रही है, उसके विपरीत विपक्ष सोच रहा है, और यही उनके राजनीतिक अंत का कारण बनेगा