भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट नीरज कुमार ने कहा कि राबड़ी देवी ने सरकारी आवास रात के अंधेरे में, चोरों की तरह, खाली किया। उन्होंने दावा किया कि लालू परिवार दिन के उजाले में आवास खाली करने से बच रहा था, क्योंकि घर में कोई “खजाना” छिपा हुआ था।
भाजपा नेता नीरज कुमार ने शुक्रवार को बयान जारी कर लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राबड़ी देवी रात के अंधेरे में मकान क्यों खाली कर रही हैं, दिन के उजाले में क्यों नहीं, जनता और मीडिया से आप क्या छिपाना चाह रही हैं? सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किस तरह आपके यहां हो रहा था, या कोई खजाना छिपा कर रखा हुआ था, जो रात के अंधेरे में चोरों की तरह खाली करना पड़ रहा है। लालू परिवार दिन के उजाले में कोई काम नहीं कर सकता है। यह भ्रष्टाचारी, अपराधी परिवार है। बंगला खाली करने का नोटिस मिला था, फिर फजीहत होने के बाद बंगला खाली किया जा रहा है। याद रखिएगा टोंटी खोलकर नहीं ले जाइएगा।"
नीतीश सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री रामकृपाल यादव ने भी शुक्रवार को कहा कि कानून और नियम सबके लिए है। उन्हें (लालू-राबड़ी) नया आवास मिल गया है, उसका आवंटन हो गया है। (मौजूदा आवास) छोड़ देना चाहिए। मुख्यमंत्री के पद पर रहे हैं, जो सुविधा मिलनी चाहिए वो सरकार उपलब्ध करा रही है।
बिहार में पिछले महीने नई सरकार के गठन के बाद भवन निर्माण विभाग ने विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के लिए पटना के 39, हार्डिंग रोड वाला सरकारी आवास कर्णांकित कर दिया था। अब राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करना होगा, जिसमें लालू परिवार बीते दो दशक से रहता आया है। इस पर बीते दिनों जमकर राजनीति हुई थी। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने यह तक कह दिया कि जो करना होगा करेंगे लेकिन डेरा (आवास) खाली नहीं करेंगे।