राघोपुर पहुंचे प्रशांत किशोर, बोले- तेजस्वी 2 सीट खोज रहे, उनका भी हालत राहुल गांधी जैसा होगा

पटना से रवाना होने से पहले पीके ने तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “सिर्फ चर्चा भर चल रही है कि राघोपुर से प्रशांत किशोर चुनाव लड़ सकते हैं, और तेजस्वी यादव अब दो सीटें तलाश रहे हैं। उनका हाल भी राहुल गांधी जैसा होगा — जो अमेठी छोड़कर

राघोपुर पहुंचे प्रशांत किशोर, बोले- तेजस्वी 2 सीट खोज रहे, उनका भी हालत राहुल गांधी जैसा होगा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 11, 2025, 5:04:00 PM

बिहार चुनावी सरगर्मी के बीच जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज राघोपुर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की। पटना से रवाना होने से पहले पीके ने तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “सिर्फ चर्चा भर चल रही है कि राघोपुर से प्रशांत किशोर चुनाव लड़ सकते हैं, और तेजस्वी यादव अब दो सीटें तलाश रहे हैं। उनका हाल भी राहुल गांधी जैसा होगा — जो अमेठी छोड़कर वायनाड गए और अमेठी में ही हार गए।”

प्रशांत किशोर ने कहा कि राघोपुर बिहार की राजनीति का अहम इलाका है, जहां से अब तक कई मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुने जाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे आज राघोपुर के विभिन्न गांवों में जाकर जनसुराज कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। पीके ने कहा, “मैं वहां जनता से पूछने जा रहा हूं कि अगर राघोपुर की गरीबी, बेरोजगारी और बदहाली को खत्म करना है, तो आखिर इस बार किसे चुनाव लड़ना चाहिए।”

जनसुराज अभियान के तहत पीके ने दोहराया कि उनकी राजनीति किसी जाति या व्यक्ति पर नहीं, बल्कि विकास और जनभागीदारी पर आधारित है। राघोपुर में उनके दौरे को बिहार की राजनीति में एक नए समीकरण की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।

राघोपुर में प्रशांत किशोर से लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि हम तो सब करेंगे ही, लेकिन आप लोग फिर जाकर जाति के नाम पर वोट मत दे दीजिएगा। PK ने पूछा आपके विधायक नहीं आते हैं क्या। लोगों ने कहा- वो नहीं आते।