भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह बना है उनका 40वां जन्मदिन, जिसे उन्होंने लखनऊ में सेलिब्रेट किया। इस बर्थ-डे सेलिब्रेशन से सामने आई एक तस्वीर और वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती पवन सिंह को केक खिलाती नजर आ रही है। इस दौरान युवती के हाथों में लाल चूड़ा और मांग में सिंदूर साफ दिखाई दे रहा है। बस फिर क्या था, इंटरनेट यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या पवन सिंह ने चुपचाप तीसरी शादी कर ली है।
हालांकि, इन तमाम अटकलों पर अब पवन सिंह के चाचा अशोक सिंह ने साफ शब्दों में विराम लगाने की कोशिश की है। उन्होंने तीसरी शादी की खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। अशोक सिंह का कहना है कि मीडिया और सोशल मीडिया पर जो कुछ भी चल रहा है, वह यूट्यूबर्स की देन है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
पवन सिंह के चाचा ने यह भी कहा कि शादी कोई बच्चों का खेल नहीं है, जो बिना परिवार और बड़े-बुजुर्गों की जानकारी के कर ली जाए। अगर ऐसी कोई बात होती, तो परिवार को जरूर पता होता। उन्होंने यह भी साफ किया कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला अभी फैमिली कोर्ट में चल रहा है, जिसकी अगली सुनवाई 29 जनवरी को होनी है। जब तक उस मामले में फैसला नहीं आ जाता, तब तक किसी भी शादी की बात करना गलत है।
वायरल वीडियो में दिख रही लड़की को लेकर पूछे गए सवाल पर अशोक सिंह ने कहा कि वह कोई हीरोइन हो सकती है। पार्टी में कौन कहां से आता है, इसकी जानकारी हर किसी को नहीं होती। सभी मेहमानों को जानना भी जरूरी नहीं है।
शादी को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि अभी ऐसी कोई बात नहीं है। मामला एक-दो महीने में सुलझ जाएगा, उसके बाद ही आगे कुछ तय होगा। फिलहाल पवन सिंह की तीसरी शादी की खबरें सिर्फ अफवाह हैं, जिनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है।