पटना पहुंचे लालू यादव ने बांटा सिंबल, भाई विरेंद्र समेत इन 6 नेताओं को मिला टिकट

पार्टी का सिंबल पाने वालों में पटना के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र, परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार, हथुआ से राजेश कुमार, मटियानी से बोगो सिंह, मसौढ़ी से रेखा पासवान और संदेश से दीपू सिंह का नाम शामिल है.

पटना पहुंचे लालू यादव ने बांटा सिंबल, भाई विरेंद्र समेत इन 6 नेताओं को मिला टिकट
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 13, 2025, 9:49:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इससे पहले ही सोमवार देर शाम को राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अपनी पार्टी के कई नेताओं को बुलाकर पार्टी का सिंबल थमा दिया.

पार्टी का सिंबल पाने वालों में पटना के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र, परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार, हथुआ से राजेश कुमार, मटियानी से बोगो सिंह, मसौढ़ी से रेखा पासवान और संदेश से दीपू सिंह का नाम शामिल है.