नीतीश कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडों पर लगी मुहर, 3 नए विभागों को मंजूरी-3 के नाम बदले

आज नीतीश कैबिनेट की दूसरी बैठक हुई। इसमें 19 एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार के 10 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का 5% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है।

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडों पर लगी मुहर, 3 नए विभागों को मंजूरी-3 के नाम बदले
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 09, 2025, 5:54:00 PM

आज नीतीश कैबिनेट की दूसरी बैठक हुई। इसमें 19 एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार के 10 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का 5% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। इसके साथ ही 3 नए विभागों के गठन की मंजूरी दी गई है।

राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए राज्य सरकार विद्यार्थी कौशल प्रोग्राम चलाएगी। यह प्रोग्राम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड की मदद से चलाया जाएगा

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए BSF जवान मोहम्मद इम्तियाज के बेटे को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। वहीं, सुधीर कुमार तात्कालिक जिला प्रबंधक खाद निगम रोहतास को सेवा से बर्खास्त करने की मंजूरी दी गई है।


युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग

उच्च शिक्षा विभाग

नागर विमानन (सिविल एविएशन) विभाग

बिहार में पहले 45 विभाग काम कर रहे थे। अब 3 नए विभाग बनने के बाद विभागों की संख्या 48 हो गई है। अब सरकार का फोकस युवाओं को नौकरी और रोजगार देने पर रहेगा।

25 नवंबर को हुई पहली कैबिनेट मीटिंग में 6 एजेंडों पर मुहर लगी थी। मीटिंग में युवाओं को रोजगार और बिहार में उद्योग लगाने को लेकर मुख्य सचिव के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई।