मधुबनी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कांग्रेस कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि चुनाव परिणाम की समीक्षा बैठक के दौरान जमकर बवाल हो गया। प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।
कार्यालय परिसर का हालात बेकाबू हो गया। जिससे पार्टी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
हैरान करने वाली बात यह रही कि यह पूरा घटनाक्रम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सामने हुआ, लेकिन शुरुआती समय में हालात को संभालने में नाकामी दिखी। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान भी मौजूद थे, जिनके सामने ही पार्टी की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई।
घटना के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली इस घटना को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। आखिर अनुशासन कहां है। फिलहाल मामले की जांच की बात कही जा रही है।
बैठक के दौरान चुनावी हार को लेकर जिम्मेदारी तय करने पर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इस पूरी घटना में कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं।