2 साल की मिलिट्री ट्रेनिंग पर गया लालू यादव का नाती आदित्य, मां रोहिणी आचार्य ने किया भावुक ट्वीट

लालू यादव के नाती आदित्य दो साल के लिए सेना की ट्रेनिंग में चला गया। बिहार की राजनीति और लालू परिवार से हाल ही में खुद को अलग करने का एलान करने वाली रोहिणी आचार्य का बेटा आर्मी ट्रेनिंग में चला गया।

2 साल की मिलिट्री ट्रेनिंग पर गया लालू यादव का नाती आदित्य, मां रोहिणी आचार्य ने किया भावुक ट्वीट
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 06, 2026, 1:34:00 PM

लालू यादव के नाती आदित्य दो साल के लिए सेना की ट्रेनिंग में चला गया। बिहार की राजनीति और लालू परिवार से हाल ही में खुद को अलग करने का एलान करने वाली रोहिणी आचार्य का बेटा आर्मी ट्रेनिंग में चला गया। सिंगापुर में रह रहीं रोहिणी ने गर्व के साथ बताया कि उनका बड़ा बेटा आदित्य 18 साल की उम्र में देश की सेवा और अनुशासन के लिए 2 साल की कठिन 'बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग' (BMT) पर गया। रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आदित्य की तस्वीर साझा करते हुए एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने उसे एक सच्चा योद्धा बनने और जीवन की कठिन लड़ाइयों से सीखने का आशीर्वाद दिया।

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है, आज अपनी प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद 18 साल की उम्र में हमारा बड़ा बेटा आदित्य 2 साल की Basic Military Training के लिए गया है। आदित्य.. तुम बहादुर, साहसी और अनुशासन के साथ रहने वाले हो, जाओ कमाल कर दिखाओ, हमेशा याद रखना जीवन की सबसे कठिन लड़ाइयों में ही योद्धा बनते हैं.. हम सबों का सारा प्यार और हौसला हमेशा तुम्हारे साथ है।'

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद यह सवाल उठा कि आदित्य किस देश की सेना में प्रशिक्षण ले रहे हैं. रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं और वहीं उनका परिवार लंबे समय से निवास कर रहा है. सिंगापुर में कानून के तहत 18 साल की आयु के बाद युवाओं को नेशनल सर्विस के तहत सैन्य प्रशिक्षण लेना होता है. इसी प्रक्रिया के तहत आदित्य सिंगापुर आर्म्ड फोर्सेज की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग में शामिल हुए हैं. यह ट्रेनिंग करीब दो साल की होती है और इसे काफी कठोर माना जाता है.

रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद रखा है, जिससे लोगों की सीधी प्रतिक्रियाएं सामने नहीं आ सकीं. इसके बावजूद पोस्ट तेजी से शेयर किया गया और चर्चा का केंद्र बन गया. कई लोग इसे अनुशासन, जिम्मेदारी और साहस का उदाहरण बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे राजनीतिक परिवार से जुड़ा होने के कारण अलग नजर से देख रहे हैं. कुल मिलाकर लालू यादव के नाती के सिंगापुर की सेना में शामिल होने की खबर ने एक बार फिर रोहिणी आचार्य को सुर्खियों में ला दिया है और यह पोस्ट सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी हुई है.

सिंगापुर में ज्यादातर पुरुष नागरिकों के लिए नेशनल सर्विस के तहत सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य होता है। इस बीएमटी (BMT) का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, टीम वर्क और नेतृत्व कौशल विकसित करना है। दो साल की इस अवधि में सैनिकों को हथियारों की जानकारी, फायरिंग, परेड और मार्चिंग के साथ-साथ जंगल और मैदान में जीवित रहने की कठिन स्किल्स सिखाई जाती हैं। इस ट्रेनिंग के प्रदर्शन के आधार पर ही आगे इन्फैंट्री, नेवी या एयरफोर्स जैसी यूनिट्स तय की जाती हैं