जेडीयू नेता का दावा- राबड़ी आवास में सोना-चांदी से भरा तहखाना हो सकता है, सरकार नजर रखे

बिहार में राबड़ी आवास को लेकर सियासत पहले से ही गर्म है। इस बीच जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस आवास को लेकर एक नया दावा कर विवाद खड़ा दिया है। नीरज कुमार ने सरकारी आवास खाली होने पर सरकार से बंगले की खुदाई की मांग की है।

जेडीयू नेता का दावा- राबड़ी आवास में सोना-चांदी से भरा तहखाना हो सकता है, सरकार नजर रखे
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 27, 2025, 1:42:00 PM

बिहार में राबड़ी आवास को लेकर सियासत पहले से ही गर्म है। इस बीच जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस आवास को लेकर एक नया दावा कर विवाद खड़ा दिया है। नीरज कुमार ने सरकारी आवास खाली होने पर सरकार से बंगले की खुदाई की मांग की है।

जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को कहा कि राबड़ी आवास में तहखाना होने की आशंका है, उसमें सोना-चांदी, रुपये और जमीन के कागज भरे हुए हो सकते हैं। उन्होंने सरकार से इस पर नजर रखने की मांग की।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को आरोप लगाया कि राबड़ी देवी का पूरा परिवार पटना में नहीं है। तेजस्वी यादव भी विदेश घूम रहे हैं, तो राबड़ी आवास से किसकी अनुमति से पेड़-पौधे ले जाए गए। इसकी जांच होनी चाहिए कि वे पौधे लालू परिवार की निजी संपत्ति थे, या फिर उद्यान विभाग ने उपलब्ध कराए थे।

उन्होंने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों से राबड़ी आवास में मौजूद सरकारी संपत्तियों की सूची अपडेट करने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर तहखाने में भी सामान हो सकता है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार द्वारा आवास खाली करते समय पंखा, रेगुलेटर, टोंटी, पाइप आदि सरकारी सामानों की निगरानी होनी चाहिए। अगर कुछ हो तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाए।

दरअसल, पिछले महीने बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भवन निर्माण विभाग ने बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के लिए पटना के 39, हार्डिंग रोड वाला बंगला कर्णांकित कर दिया था। पूर्व सीएम राबड़ी देवी को 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास खाली कर अब नए बंगले में शिफ्ट करना होगा। 10 सर्कुलर रोड आवास में लालू परिवार बीते लगभग 20 सालों से रह रहा है। इस पर खूब राजनीति भी हुई।