बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान विवाद का हिस्सा बन गए थे. दरअसल एक कार्यक्रम में वो अपने हाथ से जबरस्ती एक महिला डॉक्टर का हिजाब उतारते नजर आए थे और ये विवाद लगातार गहराता जा रहा है. देशभर में नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग उनसे अपनी इस हरकत पर माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. अब इस विवाद पर बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर का भी बयाना आया है.
जावेद अख्तर ने अपने एक्स पर लिखा है कि, 'जो भी मुझे थोड़ा बहुत भी जानता है, उसे पता है कि मैं पर्दा प्रथा के कितना खिलाफ हूं, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि मैं नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ किए गए कृत्य को किसी भी तरह से स्वीकार कर लूं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।'
जावेद अख्तर से पहले इस मुद्दे पर जायरा वसीम ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा था, ”किसी महिला की गरिमा और शालीनता कोई चीज नहीं है जिससे खेला जाए, खासकर सार्वजनिक मंच पर. एक मुस्लिम महिला होने के नाते, किसी दूसरी महिला का नकाब इतनी आसानी से खींचते देखना और वो भी मुस्कुराते हुए, बहुत गुस्सा दिलाने वाला था. सत्ता किसी की सीमाएं तोड़ने की इजाजत नहीं देती. नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.”
वहीं, NDA के नेता मामले पर नीतीश कुमार का बचाव करते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने हिजाब हटाने को सही ठहराया है।
उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार ने कोई गलत काम नहीं किया है। अगर कोई नियुक्त पत्र लेने के लिए जा रही है तो क्या वो अपना चेहरा नहीं दिखाएगी?'
बिहार की राजधानी पटना में नव नियुक्त आयुष डॉक्टरों को नीतीश कुमार के हाथों नियुक्ति पत्र दिए जा रहे थे. एक महिला डॉक्टर अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए हिजाब पहनकर पहुंची थीं, जब सीएम उन्हें नियुक्ति पत्र दे रहे थे उस वक्त उन्होंने कहा, ”ये क्या है?” इसके बाद उन्होंने महिला का हिजाब नीचे खींच दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया.