बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। बताया जा रहा है कि सहनी महागठबंधन से मिली सीटों को लेकर नाराज हैं
इसको लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने VIP प्रमुख पर तंज कसते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, महागठबंधन में मुकेश सहनी के साथ अन्याय हो रहा है। उनका सम्मान NDA में था, लेकिन आज उन्हें वहां थाली का बैंगन बनाकर फेंका जा रहा है।'
जायसवाल ने कहा, 'अगर कांग्रेस और राजद मुकेश सहनी का इस तरह से अपमान करेगी तो उन्हें भी ठेस पहुंचेगी। सहनी और मल्लाह समाज में ये संदेश चला गया है कि UPA और महागठबंधन मुकेश सहनी को अपमानित करने का काम कर रही है।'
महागठबंधन में सिर फुटव्वल चल रहा है। राजद और कांग्रेस के बीच जो आपसी खींचतान चल रही है, ये इस बात को साबित करती है कि आगे भी इनका यही हाल रहेगा।