दिल्ली से निकले नितिन नबीन, पटना में होगा भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से मिलर स्कूल तक 6KM लंबा रोड शो

बीजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और बांकीपुर विधायक नितिन नबीन के पटना आगमन को लेकर राजधानी में जबरदस्त उत्साह है।

दिल्ली से निकले नितिन नबीन, पटना में होगा भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से मिलर स्कूल तक 6KM लंबा रोड शो
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 23, 2025, 12:14:00 PM

बीजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और बांकीपुर विधायक नितिन नबीन के पटना आगमन को लेकर राजधानी में जबरदस्त उत्साह है। उनके स्वागत के लिए आयोजित 6 किलोमीटर लंबे भव्य रोड शो और ट्रैफिक व्यवस्था पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट यहाँ दी गई है

दिल्ली के बिहार भवन से रवाना होने के बाद, नितिन नबीन आज पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद यह उनका पहला गृह राज्य दौरा है। उनके अभिनंदन के लिए पटना की सड़कों को भगवा झंडों और बड़े-बड़े होर्डिंग्स से सजा दिया गया है।

यह मेगा रोड शो दोपहर 12:30 बजे पटना एयरपोर्ट से शुरू होगा। यह करीब 4 घंटे तक शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए मिलर हाई स्कूल मैदान पर जाकर समाप्त होगा। मिलर स्कूल में उनके स्वागत के लिए एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है, जहाँ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है।

ट्रैफिक अलर्ट: इन रास्तों पर रहेगा असर

इस ग्रैंड रोड शो और भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पटना के 4 प्रमुख क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। करीब 6 घंटे तक इन इलाकों में सामान्य यातायात प्रभावित रहेगा:

एयरपोर्ट और शेखपुरा मोड़: एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले रास्तों पर सुरक्षा और भीड़ के कारण यातायात धीमा रहेगा।

हाईकोर्ट और बेली रोड: रोड शो के गुजरने के दौरान इस व्यस्त मार्ग पर वाहनों के प्रवेश को नियंत्रित किया जाएगा।

इनकम टैक्स चौराहा: शहर के इस सबसे महत्वपूर्ण चौराहे पर डायवर्जन लागू रहेगा, जिससे लोगों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना होगा।

हड़ताली मोड़ से मिलर स्कूल: रोड शो के समापन स्थल के आसपास सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना है।