प्रशांत किशोर की 'जन सुराज' के नाम पर साइबर ठगी, पार्टी ने समर्थकों को सावधान रहने को कहा

बिहार में साइबर ठगों ने अब प्रशांत किशोर (PK) की जन सुराज पार्टी का नाम भी अपने फ्रॉड नेटवर्क में जोड़ लिया है। सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप और फेसबुक पर पार्टी नेताओं की नकली प्रोफाइल बनाकर पैसे वसूले जा रहे हैं।

प्रशांत किशोर की 'जन सुराज' के नाम पर साइबर ठगी, पार्टी ने समर्थकों को सावधान रहने को कहा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 11, 2025, 12:04:00 PM

बिहार में साइबर ठगों ने अब प्रशांत किशोर (PK) की जन सुराज पार्टी का नाम भी अपने फ्रॉड नेटवर्क में जोड़ लिया है। सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप और फेसबुक पर पार्टी नेताओं की नकली प्रोफाइल बनाकर पैसे वसूले जा रहे हैं। मामला बड़ा होने पर जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर आधिकारिक रूप से अलर्ट जारी किया और लोगों को सावधान रहने की अपील की

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस फ्रॉड की जानकारी देते हुए लोगों को सचेत किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि पिछले कई दिनों से यह देखा जा रहा है कि जन सुराज के वरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी अकाउंट्स बनाए जा रहे हैं। इन अकाउंट्स से लोगों से या तो पैसों की डिमांड की जा रही है या फिर संगठन के नाम पर झूठे लालच दिए जा रहे हैं।

मनोज भारती ने स्पष्ट किया, 'सबसे पहले मैं आप सभी को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जन सुराज किसी से भी फोन या मैसेज कर पैसे नहीं मांगता है।' उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ साइबर फ्रॉड ही नहीं है, बल्कि 'जानबूझकर जन सुराज की छवि खराब करने की साजिश भी रची जा रही है।'

प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें इस तरह का कोई भी कॉल या मैसेज आता है, तो वे भ्रमित न हों और इसे तुरंत पार्टी को या अपने नजदीकी साइबर सेल/थाना में सूचित करें।