अचानक जेडीयू ऑफिस पहुंचे सीएम नीतीश, 10 मिनट रुके, कार्यकर्ताओं का जाना हाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जेडीयू दफ्तप पहुंच गए। इस दौरान वे 10 मिनट वहां रुके। वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, और हाल-चाल जाना।

अचानक जेडीयू ऑफिस पहुंचे सीएम नीतीश, 10 मिनट रुके, कार्यकर्ताओं का जाना हाल
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 29, 2025, 8:36:00 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जेडीयू दफ्तप पहुंच गए। इस दौरान वे 10 मिनट वहां रुके। वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, और हाल-चाल जाना। इस मौके पर नीतीश के साथ मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी भी मौजूद रहे। सीएम नीतीश के औचक निरीक्षण से कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई। पार्टी दफ्तर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होने संगठन के कामकाज और परिसर का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान दोनों मंत्रियों को कार्यालय के रख-रखाव और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने 10 मिनट के प्रवास के दौरान सीएम ने वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं की बातें सुनीं और संगठन की मजबूती पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के बाद मुख्यमंत्री अपने आवास के लिए रवाना हो गए।

ये पहला मौका नहीं है, जब नीतीश कुमार अचानक जेडीयू ऑफिस पहुंचे हो। इससे पहले भी कई बार नीतीश पार्टी कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच चुके हैं। बीते चुनाव में पार्टी संगठन के तौर पर काफी मजबूत हुआ है। एनडीए के सहयोगी के तौर पर 83 सीटें जीतने में जदयू सफल रही। और पार्टी के सदस्यों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। जदयू ने वर्ष 2026 तक एक करोड़ नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया