सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक खत्म, सात निश्चय पार्ट–3’ को मिली मंजूरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में बिहार के लिए ‘सात निश्चय पार्ट–3’ की औपचारिक घोषणा की गई, जिसे मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है

सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक खत्म, सात निश्चय पार्ट–3’ को मिली मंजूरी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 16, 2025, 1:33:00 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में बिहार के लिए ‘सात निश्चय पार्ट–3’ की औपचारिक घोषणा की गई, जिसे मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। 

कैबिनेट की स्वीकृति के साथ ही ‘सात निश्चय पार्ट–3’ के तहत राज्य में उद्योग-धंधों, रोजगार सृजन और नौकरियों से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए हैं। सरकार का उद्देश्य आगामी वर्षों में आर्थिक विकास को गति देने के साथ युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार और नौकरी के अवसर तैयार करना है। 

नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार लगातार नए-नए फैसले ले रहे हैं और इसी कड़ी में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सबसे अहम फैसला लिया गया। बिहार के विकास के लिए सात निश्चय तीन की घोषणा की गई है। जिस पर मंत्रिमंडल की स्वीकृति प्रदान मिल गई है।

सरकार के विशेष सचिव अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कि वर्ष 2025 के विधान सभा निर्वाचन एवं सरकार के गठन के पश्चात् "न्याय के साथ विकास" पर आधारित साझा कार्यक्रम के संकल्प को दोहराते हुए आगामी 05 वर्ष (2025-2030) में बिहार को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के निमित्त सरकार प्रतिबद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2025 से 2030 तक के लिए सात निश्चय-3 का गठन किया जा रहा है

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर सात निश्चय योजना-3 का ऐलान किया और सरकार की पूरी कार्य योजना को राज्य के लोगों के समक्ष रखा है। सरकार ने सात निश्चय-3 के तहत बिहार में दोगुना रोजगार, किसानों की दोगुनी आय, उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए विकसित बिहार का लक्ष्य रखा गया है।