चुनाव की घोषणा होते ही फॉर्म में लौटे लालूः X पर लिखा—‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी गर्मी तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने दो चरणों में वोटिंग की घोषणा की. जिसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एनडीए पर चुटकी लेते हुए कहा- “छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह!”

चुनाव की घोषणा होते ही फॉर्म में लौटे लालूः X पर लिखा—‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 07, 2025, 11:08:00 AM

बिहार की सियासत में सोमवार को बड़ी हलचल मच गई जब चुनाव आयोग ने विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान होगा—पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। तारीखों के ऐलान के कुछ ही देर बाद सियासी तापमान अचानक बढ़ गया। पक्ष और विपक्ष दोनों खेमों के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं।

इसी बीच, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने खास अंदाज में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सियासी माहौल में तड़का लगा दिया। उन्होंने लिखा—“छह और ग्यारह, NDA नौ दो ग्यारह!” यह एक छोटा सा वाक्य होते हुए भी गहरे राजनीतिक संदेश से भरा हुआ है। लालू यादव ने इन तारीखों के जरिये NDA पर व्यंग्य कसते हुए साफ संकेत दिया कि 6 और 11 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद NDA का सफाया तय है।

लालू यादव का यह बयान आते ही बिहार के सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। कई राजनीतिक विश्लेषक इसे लालू की आत्मविश्वास भरी चुनौती के रूप में देख रहे हैं। अपने चिर-परिचित व्यंग्यात्मक अंदाज में लालू ने एक बार फिर यह जता दिया है कि वे न सिर्फ राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं, बल्कि शब्दों के जरिये माहौल बनाने की कला में भी माहिर हैं। उनके “नौ दो ग्यारह” वाले इस बयान ने बिहार चुनावी जंग को और अधिक दिलचस्प और धारदार बना दिया है।