राम विलास पासवान की बरसी पर चिराग हुए भावुकः बोले- “जीना है तो मरना सीखो, पापा की सीख आज भी याद है”

चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में कहा कि उनके पिता ने जो जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंपी थी, उसे निभाना उनके जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है. रामविलास पासवान का 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का नारा बिहार के विकास और हर बिहारी की खुशहाली का प्रतीक रहा है

राम विलास पासवान की बरसी पर चिराग हुए भावुकः बोले- “जीना है तो मरना सीखो, पापा की सीख आज भी याद है”
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 08, 2025, 10:16:00 AM

बिहार के कद्दावर नेता और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की आज पुण्यतिथि है. ऐसे में उनके पुत्र और वर्तमान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक भावुक ट्वीट के जरिए पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. चिराग ने अपने पिता के विजन 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' को साकार करने का दृढ़ संकल्प जताया. उन्होंने लिखा कि बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का सपना अब धरातल पर उतरने का समय आ गया है. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को चिराग ने लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए. इसे हर बिहारी के सपनों को पूरा करने का अवसर बताया.

चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में कहा कि उनके पिता ने जो जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंपी थी, उसे निभाना उनके जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है. रामविलास पासवान का 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का नारा बिहार के विकास और हर बिहारी की खुशहाली का प्रतीक रहा है. चिराग ने इस विजन को और मजबूती से आगे बढ़ाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी तरह से इस मिशन के लिए समर्पित हैं. बिहार के विकास का जो सपना रामविलास पासवान ने देखा था, उसे अब हकीकत में बदलने का समय है.

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, और चिराग ने इसे बिहार को नई दिशा देने का सुनहरा अवसर बताया. उन्होंने अपने पिता के आदर्शों और आशीर्वाद को अपना मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) इस चुनाव में उनके सपनों को पूरा करने के लिए पूरी ताकत से उतरेगी. चिराग ने अपने ट्वीट में यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी के हर कार्यकर्ता का सपना है कि बिहार को विकास और समृद्धि के पथ पर ले जाया जाए. इस चुनाव को वे रामविलास पासवान के विजन को साकार करने का मंच मानते हैं.

चिराग पासवान ने अपने संदेश में बार-बार अपने पिता के आदर्शों और प्रेरणा पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान ने हमेशा बिहार की जनता के हितों को सर्वोपरि रखा और उनके द्वारा स्थापित लोक जनशक्ति पार्टी आज भी उसी रास्ते पर चल रही है. चिराग ने अपने पिता के आशीर्वाद को अपनी ताकत बताते हुए कहा कि वे हर कदम पर उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करेंगे. बिहार के हर कोने में विकास, रोजगार, और समानता का सपना साकार करना उनका लक्ष्य है.

चिराग पासवान का यह ट्वीट न केवल एक भावुक श्रद्धांजलि है. बल्कि बिहार के भविष्य के लिए एक मजबूत रोडमैप भी पेश करता है. आगामी विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के नारे को और मजबूती से उठाने की तैयारी में है. चिराग ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस मिशन को जन-जन तक पहुंचाएं और बिहार को विकास के नए शिखर पर ले जाएं. रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर यह संदेश बिहार की जनता के लिए एक प्रेरणा बन गया है, जो उनके सपनों को हकीकत में बदलने का वादा करता है.