भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बंगाल को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप

पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बंगाल को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 31, 2025, 8:07:00 PM

सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। अपने संसदीय क्षेत्र बेतिया के दौरे के दौरान आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ममता बनर्जी की नीतियों और कार्यशैली को लेकर गंभीर आरोप लगाए।

डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि ममता बनर्जी में रावण और उसकी बहन सूर्पनखा दोनों के गुण मौजूद हैं। उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि ममता बनर्जी इन दोनों की “मां” के रूप में पश्चिम बंगाल को समाप्त करने का बीड़ा उठा चुकी हैं। उनका आरोप था कि मुख्यमंत्री का रवैया राज्य की संस्कृति और सामाजिक ताने-बाने के लिए घातक साबित हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग भारत, भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा से प्रेम करते हैं, उन्हें ममता बनर्जी की राजनीति स्वाभाविक रूप से नापसंद होगी। संजय जायसवाल का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को डराने-भगाने और विदेशी नागरिकों को बसाने की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि ऐसी नीतियाँ देशभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले लोगों को आहत करती हैं।

भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी ने अब तक देश की संस्कृति और राष्ट्रीय हितों के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई है। उनके अनुसार मुख्यमंत्री का एकमात्र उद्देश्य सत्ता में बने रहना है, चाहे इसके लिए बंगाल को कितना ही नुकसान क्यों न उठाना पड़े।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय जायसवाल ने दोहराया कि पश्चिम बंगाल की मौजूदा सरकार सनातन संस्कृति से दूर है और राज्य को गलत दिशा में ले जा रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता आने वाले समय में इसका जवाब देगी।

डॉ. जायसवाल के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आने की संभावना जताई जा रही है, वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस पर पलटवार किए जाने के संकेत भी मिल रहे