बाहुबली मुन्ना शुक्ला की तबीयत बिगड़ी, भागलपुर से पटना बेऊर शिफ्ट, IGIMS में इलाज जारी

पूर्व बाहुबली विधायक और उम्रकैद की सजा काट रहे मुन्ना शुक्ला की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। आंख से जुड़ी गंभीर समस्या के चलते उन्हें इलाज के लिए पटना लाया गया है

बाहुबली मुन्ना शुक्ला की तबीयत बिगड़ी, भागलपुर से पटना बेऊर शिफ्ट, IGIMS में इलाज जारी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 03, 2026, 5:00:00 PM

पूर्व बाहुबली विधायक और उम्रकैद की सजा काट रहे मुन्ना शुक्ला की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। आंख से जुड़ी गंभीर समस्या के चलते उन्हें इलाज के लिए पटना लाया गया है। फिलहाल पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, यानी IGIMS में उनका इलाज चल रहा है।

जेल प्रशासन के अनुसार, मुन्ना शुक्ला को आंख के रेटीना में परेशानी हुई थी। इसके साथ ही मोतियाबिंद की समस्या भी सामने आई है, जिसके कारण ऑपरेशन की जरूरत बताई जा रही है। जेल सुपरिटेंडेंट ने जानकारी दी कि पहले उनका इलाज भागलपुर में कराया जा रहा था, लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर करने की सलाह दी थी।

बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले मुन्ना शुक्ला ने आंख में तेज दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद भागलपुर में प्राथमिक इलाज शुरू किया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें पटना शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। पहले उन्हें भागलपुर जेल से बेऊर जेल लाया गया और फिर इलाज के लिए IGIMS में भर्ती कराया गया।

गौरतलब है कि विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के मामले में सजायाफ्ता हैं। इस बहुचर्चित हत्याकांड में पटना हाईकोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ मुन्ना शुक्ला की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सुरक्षा कारणों से मुन्ना शुक्ला को बेऊर जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था। अब एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए पटना लाया गया है।

फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है और मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाना है। जेल प्रशासन का कहना है कि स्वास्थ्य से जुड़ी हर आवश्यक सुविधा उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है।