अनंत सिंह बोले- नीतीश CM नहीं बने तो जीतकर भी विधायकी छोड़ दूंगा, राजनीति में वही लाए

मोकामा से जदयू प्रत्याशी और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अनंत सिंह बोले- नीतीश CM नहीं बने तो जीतकर भी विधायकी छोड़ दूंगा, राजनीति में वही लाए
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 27, 2025, 4:39:00 PM

मोकामा से जदयू प्रत्याशी और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं तो वो चुनाव जीतने के बाद भी विधायक का पद छोड़ देंगे।'नीतीश बाबू ने हमें मौका दिया, भरोसा जताया। अगर वे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो विधायक बनकर भी मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।

 उन्होंने बताया, 'वही (नीतीश कुमार) हमें राजनीति में लाए, इस लाइन वो नहीं रहेंगे तो मैं भी नहीं रहूंगा में।'

अनंत सिंह ने प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी (14 नवंबर के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे) पर कहा, 'वो मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो क्या प्रशांत किशोर बनेंगे।'

'बिहार में नीतीश कुमार जैसा कोई नहीं है। भूतो न भविष्यति, बिहार में नीतीश कुमार दोबारा पैदा नहीं होगा।'