आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर तकनीकी परेशानी के कारण उड़ान संचालन बाधित हो गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में अचानक सॉफ्टवेयर समस्या उत्पन्न होने से आने-जाने वाली लगभग 100 उड़ानों में देरी दर्ज की गई।
सूत्रों के अनुसार, ATC प्रणाली में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ानों को अनुमति देने की प्रक्रिया धीमी हो गई। इससे स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइंस की उड़ानों पर असर पड़ा और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि DIAL और संबंधित तकनीकी टीमें समस्या को जल्द से जल्द हल करने में लगी हुई हैं। एयरपोर्ट ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए क्षमा याचना की है।
स्पाइसजेट ने भी यात्रियों को चेतावनी दी कि दिल्ली ATC में भीड़ और तकनीकी खामी के चलते सभी आने-जाने वाली उड़ानों में देरी हो सकती है। एयरलाइन ने अपने यात्रियों से सलाह दी कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति नियमित रूप से जांचते रहें।