NIA को मिलेगा नया मुखिया, DG सदानंद वसंत दाते की महाराष्ट्र कैडर में वापसी को मंजूरी

NIA को मिलेगा नया मुखिया, DG सदानंद वसंत दाते की महाराष्ट्र कैडर में वापसी को मंजूरी

NIA को मिलेगा नया मुखिया, DG सदानंद वसंत दाते की महाराष्ट्र कैडर में वापसी को मंजूरी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 23, 2025, 11:29:00 AM

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते को उनके मूल कैडर महाराष्ट्र लौटने की अनुमति मिल गई है। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने उनके समयपूर्व प्रत्यावर्तन को हरी झंडी दे दी है।

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत दाते महाराष्ट्र कैडर से आते हैं और फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एनआईए में तैनात थे। अब उन्हें निर्धारित कार्यकाल से पहले राज्य कैडर में वापस भेजा जा रहा है।

दाते को मार्च 2024 में एनआईए के महानिदेशक का दायित्व सौंपा गया था। उनके प्रत्यावर्तन के साथ ही यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि एनआईए की कमान अब किसे सौंपी जाएगी। फिलहाल सरकार की ओर से नए डीजी के नाम पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

सूत्रों के अनुसार, दाते की वापसी के फैसले के बाद एजेंसी के अगले प्रमुख को लेकर प्रशासनिक स्तर पर मंथन शुरू हो गया है और कई वरिष्ठ अधिकारियों के नामों पर विचार किया जा रहा है।