गुलमोहर हाई स्कूल की प्रिंसिपल को मिलेगा ‘द दोरोजियो अवार्ड 2025’, मानसिक स्वास्थ्य पहल के लिए होंगी सम्मानित

गुलमोहर हाई स्कूल की प्रिंसिपल को मिलेगा ‘द दोरोजियो अवार्ड 2025’, मानसिक स्वास्थ्य पहल के लिए होंगी सम्मानित

गुलमोहर हाई स्कूल की प्रिंसिपल को मिलेगा ‘द दोरोजियो अवार्ड 2025’, मानसिक स्वास्थ्य पहल के लिए होंगी सम्मानित
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Oct 04, 2025, 2:43:00 PM

जमशेदपुर के गुलमोहर हाई स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति सिन्हा को प्रतिष्ठित ‘द दोरोजियो अवार्ड 2025’ के लिए चुना गया है। CISCE बोर्ड ने उनका चयन लीडरशिप श्रेणी में उत्कृष्ट योगदान के आधार पर किया है। यह पुरस्कार उन्हें 21 नवंबर 2025 को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली नेशनल प्रिंसिपल्स कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप उन्हें एक लाख रुपये नकद, 22 कैरेट सोने का 24 ग्राम का मेडल, सम्मान पत्र और कई विशेष उपहार दिए जाएंगे।

मानसिक स्वास्थ्य पर अनोखी पहल
प्रीति सिन्हा ने विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य सुधार के लिए एक अनूठी पहल “हैप्पीनेस ट्रैकर” की शुरुआत की है। अप्रैल 2025 से लागू इस कार्यक्रम के तहत हर बुधवार को बच्चों की मानसिक स्थिति का मूल्यांकन किया जाता है। इसमें खासतौर पर उन छात्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है जो अत्यधिक चुपचाप रहते हैं या फिर अत्यधिक आक्रामक हो जाते हैं।

सिर्फ छह महीनों में इस पहल का सकारात्मक असर दिखा है। आंकड़ों के अनुसार, लगभग 6 प्रतिशत बच्चों के व्यवहार में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है।

समस्या की जड़ पर ध्यान
प्रीति सिन्हा का कहना है कि बच्चों के उदास या आक्रामक होने की मुख्य वजह अक्सर माता-पिता के बीच खराब रिश्ते होते हैं। जब परिवार में सामंजस्य की कमी होती है, तो बच्चों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता और वे मोबाइल फोन या अन्य नकारात्मक आदतों के शिकार हो जाते हैं। यही कारण उन्हें ज्यादा चिड़चिड़ा और आक्रामक बना देता है।

इस अभिनव पहल और नेतृत्व क्षमता के लिए प्रीति सिन्हा को यह राष्ट्रीय सम्मान दिया जा रहा है।