झारखंड में लंबे इंतजार के बाद सहायक आचार्य बनने का सपना देखने वाले हजारों अभ्यर्थियों के चेहरे अब खिल उठेंगे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए चयनित लगभग 7,000 सहायक आचार्यों को आगामी 6 नवंबर को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इसके लिए सरायकेला में एक बड़ा राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले यह समारोह रांची में आयोजित होना प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे सरायकेला में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है।
इस नियुक्ति समारोह में स्नातक प्रशिक्षित और इंटर प्रशिक्षित दोनों श्रेणियों के सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। खासतौर पर सामाजिक विज्ञान विषय के 2,748 पदों पर चयनित उम्मीदवार भी इसमें शामिल रहेंगे।
ज्ञात हो कि यह परीक्षा राज्य में 26,001 सहायक आचार्य पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। हालांकि आयोग को केवल 9,348 अभ्यर्थियों का चयन ही संभव हो पाया, जबकि 16,653 पद अभी भी खाली हैं। इन रिक्त पदों में पारा शिक्षक वर्ग के अधिकतर पद सम्मिलित हैं, जिनमें 50 प्रतिशत सीटें समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित थीं।
कुछ अभ्यर्थियों के परिणाम अब भी लंबित हैं। शेष रिक्तियों में इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 6,667 और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 9,986 पद शामिल हैं।
राज्य सरकार ने पहली बार कुल 50 हजार सहायक आचार्य पदों का सृजन किया था। इनमें से पहले चरण में केवल 26,001 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो पाई। बाकी रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया आगामी झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) के बाद प्रारंभ की जाएगी।