सरायकेला–खरसावां जिला प्रशासन ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए नीमडीह थाना क्षेत्र में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश और जिला उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान बाडेदा, डुमरहीह और सम्मानपुर गांवों में चल रहे अवैध शराब के कुल पांच अड्डों की पहचान की गई। मौके पर पहुंची टीम ने लगभग 1700 किलोग्राम जावा महुआ को नियमानुसार नष्ट किया, जबकि करीब 100 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की गई।
प्रशासन ने बताया कि इस मामले में संबंधित अड्डा संचालकों के खिलाफ झारखंड उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छापेमारी के समय आरोपी फरार पाए गए, जिनकी तलाश और गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि वे अवैध शराब से जुड़ी किसी भी सूचना को प्रशासन के साथ साझा करें।