धुर्वा डैम में कार गिरने से तीन जवानों की मौ*त, रातभर चला रेस्क्यू अभियान

धुर्वा डैम में कार गिरने से तीन जवानों की मौ*त, रातभर चला रेस्क्यू अभियान

धुर्वा डैम में कार गिरने से तीन जवानों की मौ*त, रातभर चला रेस्क्यू अभियान
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 15, 2025, 12:49:00 PM

रांची में शुक्रवार की देर रात एक बेहद दुखद घटना सामने आई। धुर्वा डैम के पास पुलिसकर्मियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर सीधे पानी में समा गई, जिससे तीन पुलिसकर्मियों की जान चली गई। रेस्क्यू टीम ने कई घंटों की कोशिश के बाद शवों को कार समेत पानी से बाहर निकाला।

मृतकों में प्रिंसिपल जिला जज, जमशेदपुर के दो सुरक्षाकर्मी: उपेंद्र कुमार सिंह और रोबिन कुजूर, साथ ही सरकारी ड्राइवर सतेंद्र सिंह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तीनों स्विफ्ट कार से ज्यूडिशियल एकेडमी, धुर्वा से डैम की दिशा में जा रहे थे। इसी दौरान वाहन अचानक फिसलकर डैम में जा गिरा।

हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के मुताबिक हादसा वाहन से नियंत्रण खोने की वजह से हुआ। सूचना मिलते ही धुर्वा और नगड़ी थानों की पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने भी बचाव कार्य में हाथ बंटाया। लगभग दो से तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कार को पानी से खींचकर बाहर लाया गया। इसमें तीनों के शव और दो सरकारी हथियार बरामद हुए।

फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। वाहन की तकनीकी जाँच भी करवाई जा रही है ताकि यह पता चल सके कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ। शहर में इस घटना को लेकर शोक और दुख का माहौल है।