रांची में खेलों का महाकुंभ अपने समापन की ओर, अटल जयंती पर वर्चुअली सम्मिलित होंगे PM मोदी

रांची में खेलों का महाकुंभ अपने समापन की ओर, अटल जयंती पर वर्चुअली सम्मिलित होंगे PM मोदी

रांची में खेलों का महाकुंभ अपने समापन की ओर, अटल जयंती पर वर्चुअली सम्मिलित होंगे PM मोदी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 15, 2025, 10:38:00 AM

राजधानी रांची में उत्साह और प्रतिस्पर्धा के माहौल में चल रहा सांसद खेल महोत्सव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस बहुप्रतीक्षित आयोजन का समापन 25 दिसंबर को किया जाएगा। खास बात यह है कि इसी दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 101वीं जयंती भी मनाई जाएगी। समापन कार्यक्रम रांची स्थित ओटीसी ग्राउंड में आयोजित होगा।

रांची के सांसद संजय सेठ ने बताया कि समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। वे खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उनसे सीधा संवाद भी कर सकते हैं। फिनाले के दिन फुटबॉल प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।

इस महोत्सव की एक अलग पहचान यह भी है कि इसमें आधुनिक खेलों के साथ-साथ पारंपरिक ग्रामीण खेलों को समान महत्व दिया गया। गिल्ली-डंडा, पिट्टो और रस्साकशी जैसे देसी खेलों ने युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखा। खेलों के साथ कला का रंग भी देखने को मिला। 50 स्कूलों के बच्चों समेत कुल 20,235 प्रतिभागियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें से चुनी गई श्रेष्ठ कृतियों की प्रदर्शनी 17 और 18 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

सांसद संजय सेठ के अनुसार, सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ियों को पहचान दिलाकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए तैयार करना है। बीते 21 सितंबर से आयोजित विभिन्न गतिविधियों ने इस सोच को मजबूती दी है। नामकुम में साइक्लोथन, मैराथन और फुटबॉल महासंगम, सिल्ली-रांची क्षेत्र में तीरंदाजी, मोरहाबादी में वुशु और लॉन बॉल प्रतियोगिताओं में युवाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली।

झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने कहा कि यह आयोजन ग्रामीण इलाकों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रभावी मंच बनकर उभरा है और राज्य में खेल संस्कृति को नई दिशा दे रहा है।

प्रमुख प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम

  • 20-21 दिसंबर: मोरहाबादी में कबड्डी प्रतियोगिता (लगभग 100 टीमें)

  • 23 दिसंबर: रांची शहरी बनाम ग्रामीण भाजपा के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल और क्रिकेट मुकाबला

  • 24 दिसंबर: एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं — लॉन्ग जंप, शॉट पुट, 100 से 1500 मीटर दौड़ और 5 किलोमीटर रन