आरपीएफ रांची के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ हटिया और फ्लाइंग टीम रांची ने हटिया रेलवे स्टेशन पर संयुक्त कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है।
ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह और फ्लाइंग टीम ने संदिग्ध व्यवहार करने वाले दो व्यक्तियों की तलाशी ली। जांच के दौरान उनके बैगों से प्लास्टिक में पैक कुल 23 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹11,50,000 बताई जा रही है।
आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त रांची अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में, सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए गांजे के चारों पैकेटों की DD किट से जांच की गई, जो पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद बरामद गांजा आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी हटिया को सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्रवाई में आरपीएफ हटिया के उपनिरीक्षक एस.के. सिंह और फ्लाइंग टीम रांची के स्टाफ दिनेश प्रसाद, आर.के. सिंह, हेमंत और वी.एल. मीणा की अहम भूमिका रही।