रांची शहर से रंगदारी से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसमें एक रियल एस्टेट कारोबारी को फोन कॉल और संदेशों के जरिए डराने-धमकाने का आरोप लगा है। पीड़ित कारोबारी मयंक भूषण के अनुसार, राहुल सिंह नाम के व्यक्ति ने उनसे संपर्क कर गैंग के साथ “सेटलमेंट” करने का दबाव बनाया।
बताया गया है कि आरोपी ने दो दिनों की समय-सीमा तय करते हुए कहा कि यदि तय अवधि में समझौता नहीं हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। धमकियों में जान से मारने की चेतावनी भी शामिल थी, जिससे कारोबारी भयभीत हो गया।
घटना से चिंतित मयंक भूषण ने अरगोड़ा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और कॉल व मैसेज के जरिए दी गई धमकियों की सत्यता खंगाली जा रही है।