झारखंड पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर में तैनात सभी एसएसपी, एसपी और विभिन्न पुलिस इकाइयों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे झारखंड हाईकोर्ट में प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों से जुड़ी समस्त जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आईजी प्रोविजन ने आधिकारिक पत्र जारी किया है, जिसमें 24 घंटे की समय-सीमा तय की गई है।
मुख्यालय द्वारा मांगी गई सूचनाओं में नोडल अधिकारी का नाम, वर्तमान पद, मोबाइल नंबर, हाईकोर्ट में पदस्थापना की तिथि और उन्हें सौंपे गए दायित्वों का विस्तृत विवरण शामिल है। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि सभी संबंधित अधिकारी समयसीमा के भीतर संपूर्ण और सटीक जानकारी भेजना सुनिश्चित करें, ताकि हाईकोर्ट से जुड़े कार्यों में समन्वय और निगरानी को बेहतर बनाया जा सके।