शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने किया हंगामा, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिये स्थगित

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने किया हंगामा, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिये स्थगित

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने किया हंगामा, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिये स्थगित
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 08, 2025, 11:43:00 AM

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही माहौल गर्म हो गया। जैसे ही सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई, विपक्षी विधायकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया और सीधे अध्यक्ष की आसंदी के पास पहुंचकर नारे लगाने लगे। विपक्ष ने छात्रवृत्ति वितरण, धान खरीद और आम जनता से जुड़े कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की।

स्पीकर ने लगातार अपील की कि सदस्य अपनी सीटों पर लौटकर नियमों के तहत अपनी बात रखें, लेकिन विपक्ष शांत होने को तैयार नहीं हुआ। तीखी नारेबाजी और लगातार विरोध के कारण सदन का वातावरण पूरी तरह शोर-शराबे में तब्दील हो गया। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख स्पीकर ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित करने का निर्णय लिया।

ज्ञात हो कि शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन था और शुरुआत से ही विपक्ष सरकार को कई विषयों पर घेरने की रणनीति में दृढ़ दिखाई दे रहा है।