राँची जिला प्रशासन की पहल पर समाहरणालय परिसर में एकदिवसीय रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन

राँची जिला प्रशासन की पहल पर समाहरणालय परिसर में एकदिवसीय रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन

राँची जिला प्रशासन की पहल पर समाहरणालय परिसर में एकदिवसीय रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 19, 2025, 5:10:00 PM

राँची समाहरणालय भवन के ब्लॉक-बी (कमरा संख्या 215, द्वितीय तल) में आज जिला प्रशासन की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर तथा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाहरणालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और परिसर में आए आम नागरिकों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की और स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) उत्कर्ष कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी एवं स्टाफ ने भी रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर के साथ लगाए गए मेडिकल कैंप में उपस्थित लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। सभी रक्तदाताओं को जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण-पत्र और सम्मानचिह्न प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

उपविकास आयुक्त सौरभ भुवनिया ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा, “रक्तदान वास्तव में एक महान कार्य है। समाहरणालय परिवार द्वारा किया गया यह सामूहिक प्रयास कई जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा।”