गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय को लेकर गंभीर आशंका जताई है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें सूचना मिली है कि झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथित निर्देश पर रांची पुलिस ED कार्यालय को घेर सकती है।
सांसद का कहना है कि रांची स्थित ED कार्यालय में मुख्यमंत्री, राज्य सरकार और पुलिस-प्रशासन से जुड़े कथित हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामलों से संबंधित अहम दस्तावेज और सबूत सुरक्षित हैं। उन्होंने आशंका जाहिर की कि पुलिस कार्रवाई की आड़ में इन साक्ष्यों से छेड़छाड़ की जा सकती है या फिर जांच से जुड़े ईमानदार अधिकारियों को निशाना बनाया जा सकता है।
निशिकांत दुबे ने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड में इससे पहले भी ED के खिलाफ कथित रूप से झूठे मामले दर्ज कराए गए हैं और झामुमो-कांग्रेस समर्थकों द्वारा जांच एजेंसी पर दबाव बनाने या हमले जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उनके अनुसार, इस तरह की गतिविधियां केंद्रीय जांच एजेंसियों के स्वतंत्र और निष्पक्ष कामकाज में बाधा डालने की कोशिश हैं।
अपने पोस्ट में सांसद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड को “बंगाल जैसा” नहीं बनने दिया जाएगा और भ्रष्टाचार के मामलों में दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने राज्य में “अवैध प्रशासन” के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी आह्वान किया।
मामले को गंभीर बताते हुए निशिकांत दुबे ने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय से अपील की कि रांची स्थित ED कार्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए, ताकि जांच प्रक्रिया पर किसी तरह का दबाव या हस्तक्षेप न हो।