मैट्रिक और इंटर 2026 की परीक्षा फीस में हुई 25% की बढ़ोतरी, परीक्षार्थियों पर बढ़ा आर्थिक बोझ

मैट्रिक और इंटर 2026 की परीक्षा फीस में हुई 25% की बढ़ोतरी, परीक्षार्थियों पर बढ़ा आर्थिक बोझ

मैट्रिक और इंटर 2026 की परीक्षा फीस में हुई 25% की बढ़ोतरी, परीक्षार्थियों पर बढ़ा आर्थिक बोझ
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 19, 2025, 11:36:00 AM

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटर 2026 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है। परिषद ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार मैट्रिक की परीक्षा फीस में अधिकतम 340 रुपये और इंटर की परीक्षा फीस में 290 रुपये तक की वृद्धि की गई है। कुल मिलाकर परीक्षा शुल्क में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

प्रत्येक साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में करीब 7.50 लाख विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं। इसमें मैट्रिक के लगभग 4.25 लाख और इंटर के लगभग 3.25 लाख विद्यार्थी शामिल हैं।

फीस वृद्धि सभी श्रेणियों के छात्रों पर लागू होगी। हालांकि, लड़कियों के लिए सभी वर्गों में समान शुल्क तय किया गया है। लड़कों के लिए सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) एक ही श्रेणी में रखे गए हैं, जबकि पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए अलग समान शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं स्वतंत्र परीक्षार्थियों की फीस में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है। जैक के अनुसार, पिछले कई वर्षों में फीस में कोई वृद्धि नहीं हुई थी, जबकि महंगाई लगातार बढ़ती रही। जैक अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने कहा कि छात्रों पर अधिक भार न पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए ही फीस संशोधन किया गया है।

इसी बीच, मैट्रिक और इंटर 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी मंगलवार से शुरू हो गई है। बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं, जबकि विलंब शुल्क के साथ 6 से 12 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। परीक्षा फॉर्म जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन जमा करना होगा।

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं फरवरी 2026 के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन मार्च में किया जाएगा और परिणाम अप्रैल 2026 में घोषित होने की उम्मीद है।