कुर्मी समाज की एसटी मांग के विरोध में आदिवासी संगठनों की रणनीति तय

कुर्मी समाज की एसटी मांग के विरोध में आदिवासी संगठनों की रणनीति तय

कुर्मी समाज की एसटी मांग के विरोध में आदिवासी संगठनों की रणनीति तय
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Oct 04, 2025, 10:37:00 AM

जादूर अखड़ा भवन, दिउड़ी में ललिन सिंह मुंडा उर्फ बांड़ोवा की अध्यक्षता में आदिवासी समाज की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन सिदाम सिंह मुंडा ने किया। इस मौके पर लोहरा समाज, पुरान समाज, मुंडा समाज, पातर मुंडा समाज समेत विभिन्न सामाजिक संगठन और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

एसटी सूची में शामिल करने की मांग का विरोध
बैठक में स्पष्ट कहा गया कि कुर्मी/कुड़मी/महतो समाज को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में जोड़ने की गैर-तर्कसंगत मांग को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसे लेकर बड़ा विरोध आंदोलन छेड़ा जाएगा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 31 अक्टूबर 2025 को बुंडू में विशाल आक्रोश रैली निकाली जाएगी।

5 अक्टूबर को अगली बैठक
गौरतलब है कि इससे पहले 28 सितंबर को पांचपरगना आदिवासी समाज, झारखंड मुंडा समाज, आदिवासी सेवा संस्था, आदिवासी छात्र संघ और पांचपरगना छात्र संघ की संयुक्त बैठक में संयोजक मंडली का गठन कर आंदोलन को संगठित करने का निर्णय लिया गया था। तय कार्यक्रम के अनुसार संयोजक मंडली की अगली बैठक 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे आदिवासी भवन, ताऊ में होगी। इस बैठक में आगे की रणनीति और कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।