विश्व आर्थिक मंच में झारखंड की वैश्विक प्रस्तुति, ज्यूरिख पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

विश्व आर्थिक मंच में झारखंड की वैश्विक प्रस्तुति, ज्यूरिख पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

विश्व आर्थिक मंच में झारखंड की वैश्विक प्रस्तुति, ज्यूरिख पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 15, 2026, 4:21:00 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख पहुंचे। ज्यूरिख हवाई अड्डे पर भारत के राजदूत मृदुल कुमार ने उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राजदूत मृदुल कुमार से मिलना उनके लिए सुखद अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि वह प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखते हुए समावेशी विकास पर केंद्रित वैश्विक मंच पर झारखंड और देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्साहित हैं।

हेमंत सोरेन ने कहा कि खनिज संसाधनों से समृद्ध झारखंड राज्य खनन, मैन्युफैक्चरिंग, आधारभूत संरचना और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं रखता है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

दावोस में निवेश संवाद पर फोकस
दावोस में आयोजित होने वाली विश्व आर्थिक मंच की इस वार्षिक बैठक के दौरान झारखंड सरकार का लक्ष्य राज्य को निवेश के लिए एक आकर्षक और भरोसेमंद गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गजों से संवाद करेंगे और राज्य के प्राथमिक क्षेत्रों में निवेश के नए अवसरों पर चर्चा होगी।

सरकार का जोर झारखंड की पहचान को ‘इंफिनिट ऑपर्च्युनिटी स्टेट’ के रूप में मजबूत करने पर रहेगा। इस दौरान बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ संभावित निवेश प्रस्तावों पर बातचीत कर राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति देने की रणनीति पर काम किया जाएगा।