डाक विभाग ने युवाओं को केंद्र में रखते हुए एक नई और आधुनिक सोच के साथ झारखंड राज्य के पहले जेन-Z पोस्ट ऑफिस की शुरुआत कर दी है। यह अनोखा पोस्ट कैफे आईआईएम रांची परिसर में स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन गुरुवार को भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। यह परियोजना केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की परिकल्पना पर आधारित है, जिसका मकसद जेन-Z पीढ़ी को डाक सेवाओं से आधुनिक, डिजिटल और अनुभव आधारित तरीके से जोड़ना है।
इस विशेष पोस्ट ऑफिस का शुभारंभ झारखंड डाक परिमंडल के निदेशक राम विलास चौधरी, ओम प्रकाश सिंघानिया, आईआईएम रांची के शासी मंडल सदस्य तथा संस्थान के निदेशक प्रो. दीपक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद रिबन काटकर राज्य के पहले जेन-Z पोस्ट ऑफिस को औपचारिक रूप से जनता के लिए खोल दिया गया।
उद्घाटन अवसर पर डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें रांची मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक रूपक कुमार सिन्हा, रांची जीपीओ के वरिष्ठ डाकपाल दिवाकर कुमार, डीएसपी (मुख्यालय) संजय मिंज, सहायक डाक अधीक्षक अमर वर्मा, उप डाक निरीक्षक पूजा पांडेय, सिकंदर प्रधान और संदीप कुमार महतो सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही आईआईएम रांची के कर्मचारी और छात्र भी बड़ी संख्या में समारोह का हिस्सा बने।
नवस्थापित जेन-Z पोस्ट ऑफिस को पिन कोड 834017 आवंटित किया गया है, जिससे आईआईएम रांची और आसपास के क्षेत्र को तेज़ और सुव्यवस्थित डाक सेवाओं की सुविधा मिलेगी। यह केंद्र पारंपरिक डाकघर की सीमाओं से आगे बढ़कर एक पोस्ट कैफे और अनुभव केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। यहां का आधुनिक इंटीरियर, रचनात्मक दीवार चित्र, डिजिटल डिस्प्ले और कैफे जैसी बैठने की व्यवस्था युवाओं को संवाद और नवाचार के लिए आकर्षित करती है।
इस केंद्र से स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट, पार्सल सेवा, फिलैटली, डाक बचत योजनाएं, बीमा और ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स जैसी सभी प्रमुख सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजिटल भुगतान, क्यूआर कोड आधारित सेवाएं, ऑनलाइन ट्रैकिंग और इंटरैक्टिव सूचना प्रणाली को भी शामिल किया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह पहल डाक विभाग और युवा पीढ़ी के बीच दूरी कम करने की दिशा में एक अहम कदम है। आने वाले समय में यह जेन-Z पोस्ट ऑफिस नवाचार, स्टार्ट-अप संस्कृति और रचनात्मक विचारों के आदान-प्रदान का केंद्र बन सकता है, जो “नए भारत के लिए नई डाक” की अवधारणा को मजबूती देगा।
आईआईएम रांची परिसर में शुरू किया गया यह पोस्ट कैफे भविष्य में राज्य के अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक प्रेरक मॉडल के रूप में उभर सकता है। इस अवसर पर डाक विभाग ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया।