झारखंड हाईकोर्ट ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को धूमधाम से सिल्वर जुबली समारोह मनाया। धुर्वा स्थित नए हाईकोर्ट परिसर में मुख्य कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे आरंभ हुआ। इस विशेष अवसर पर केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सुप्रीम कोर्ट के भावी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने।
समारोह में सुप्रीम कोर्ट के कई न्यायाधीशों के साथ देश के विभिन्न राज्यों के हाईकोर्टों के मुख्य न्यायाधीशों ने भी शिरकत की। झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तरलोक चौहान ने जस्टिस सूर्यकांत को अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता सहित सभी विशिष्ट अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में झारखंड हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
इस ऐतिहासिक अवसर पर ओडिशा, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, इलाहाबाद, बॉम्बे, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख, गुवाहाटी और मणिपुर हाईकोर्टों के मुख्य न्यायाधीश भी समारोह में शामिल हुए। सभी मेहमानों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया।
गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट की स्थापना 15 नवंबर 2000 को हुई थी, और आज यह अपने 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का उत्सव मना रहा है।