झारखंड की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य भर में कार्यरत सहिया (आशा), सहिया साथी और प्रखंड प्रशिक्षक दल के सदस्यों के मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि में बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब सहिया का मासिक मानदेय 2000 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये कर दिया गया है।
सहिया साथियों के दैनिक प्रोत्साहन (अधिकतम 24 दिन) में प्रतिदिन 50 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं स्वतंत्र साधन सेवियों (बीटीटी और एसटीटी) के दैनिक प्रोत्साहन में क्रमशः 80 रुपये और 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का मंजूरी भी मिल चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ‘झारखंड स्वास्थ्य प्रहरी’ कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अंतर्गत कार्यरत इन कर्मियों को राज्य योजना मद से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने के लिए लगभग 108 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा:
डॉ. इरफान अंसारी ने इस बढ़ोतरी पर कहा कि राज्य की हजारों सहिया, सहिया साथी, बीटीटी और एसटीटी कर्मचारियों द्वारा वर्षों से निभाई जा रही निष्ठापूर्ण सेवा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में और उत्साह आएगा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि सहिया, सहिया साथी और प्रशिक्षक दल हमारे स्वास्थ्य सेवा ढांचे की रीढ़ हैं। उनके काम का सम्मान करना और उचित मानदेय देना उनका अधिकार है। भले ही इससे विभाग पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़े, फिर भी यह कदम उनके हित में उठाया गया है।
कितनों को मिलेगा लाभ:
‘झारखंड स्वास्थ्य प्रहरी’ कार्यक्रम के तहत कुल 46,131 स्वास्थ्य कर्मियों को इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। इसमें शामिल हैं:
-42,964 सहिया
-2,420 सहिया साथी
-699 प्रखंड प्रशिक्षक दल (बीटीटी)
-48 राज्य प्रशिक्षक दल (एसटीटी)
अब यह बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि वार्षिक कार्य प्रदर्शन के आधार पर राज्य योजना मद से प्रदान की जाएगी, जिसका कुल व्यय 108.34 करोड़ रुपये होगा।