झारखंड कांग्रेस में सुलह की कवायद तेज, केसी वेणुगोपाल आज विधायकों-मंत्रियों से करेंगे अलग-अलग बातचीत

झारखंड कांग्रेस में सुलह की कवायद तेज, केसी वेणुगोपाल आज विधायकों-मंत्रियों से करेंगे अलग-अलग बातचीत

झारखंड कांग्रेस में सुलह की कवायद तेज, केसी वेणुगोपाल आज विधायकों-मंत्रियों से करेंगे अलग-अलग बातचीत
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 15, 2025, 1:59:00 PM

झारखंड कांग्रेस में उभर रहे आंतरिक मतभेदों को थामने के लिए पार्टी नेतृत्व ने सक्रियता बढ़ा दी है। कांग्रेस के केंद्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल सोमवार को प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर हालात की नब्ज टटोलेंगे। उद्देश्य साफ है—पार्टी के भीतर बढ़ती खींचतान को खत्म कर संगठन को एकजुट रखना।

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस में विधायक दल के नेता और एक मंत्री के बीच चला आ रहा विवाद अब दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय तक पहुंच चुका है। इसी पृष्ठभूमि में सोमवार दोपहर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दोपहर करीब दो बजे वरिष्ठ नेताओं को चर्चा के लिए बुलाया गया है।

इससे पहले रविवार को झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू से भी कई सीनियर नेताओं ने मुलाकात की और विवाद को लेकर अपना-अपना पक्ष रखा। बताया जाता है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने प्रभारी से शिकायत करते हुए कहा कि कुछ पार्टी नेता उनके और उनके परिवार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की सुनियोजित कोशिश हो रही है, जिससे न केवल उनका मनोबल गिर रहा है बल्कि पार्टी की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है।

वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने भी प्रभारी के समक्ष अपनी बात रखी। उनका कहना था कि पार्टी में शामिल होने के बाद से ही कुछ नेता उनके कामकाज में बाधाएं खड़ी कर रहे हैं और जानबूझकर विवाद को हवा दी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, रविवार को नई दिल्ली में आयोजित ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली के बाद झारखंड कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता प्रदेश प्रभारी से मिले और आपसी मतभेदों को जल्द समाप्त करने की मांग की। नेताओं ने पार्टी हित को सर्वोपरि बताते हुए नेतृत्व से त्वरित और ठोस समाधान निकालने का आग्रह किया है।