झारखंड सरकार की कैबिनेट की आगामी बैठक 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। इसे राज्य के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत प्रस्ताव और विकास से जुड़े मसलों पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, बैठक दोपहर 2 बजे या विधानसभा सत्र समाप्त होने के तुरंत बाद शुरू होगी। बैठक में राज्य हित से संबंधित बजट प्रावधान, सरकारी योजनाओं की प्रगति, प्रशासनिक निर्णय और नई घोषणाओं पर चर्चा और निर्णय होने की संभावना है।