झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक), रांची ने राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMS) परीक्षा 2025–26 को लेकर अहम सूचना जारी की है। यह परीक्षा राज्य के सरकारी, राजकीयकृत, परियोजना एवं गैर-सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाती है। इसके साथ ही परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
परिषद के अनुसार, इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थी 20 दिसंबर 2025 से 17 जनवरी 2026 के बीच आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। छात्र जैक की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध Exam Form Portal के जरिए आवेदन पत्र भर सकते हैं।
इस संबंध में जैक ने राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशकों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि पात्र छात्रों तक समय पर जानकारी पहुंच सके।
जैक ने स्पष्ट किया है कि आवेदन प्रक्रिया, पात्रता शर्तों और अन्य जरूरी बिंदुओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर वेब नोटिस के रूप में उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की सहायता या अतिरिक्त जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय समय में मोबाइल नंबर 7485093439 पर संपर्क कर सकते हैं।