गुमला : जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कमांडर पी. रामा राव का इस्तीफा स्वीकार

गुमला : जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कमांडर पी. रामा राव का इस्तीफा स्वीकार

गुमला : जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कमांडर पी. रामा राव का इस्तीफा स्वीकार
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 13, 2025, 11:23:00 AM

झारखंड सरकार ने जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी, गुमला के पद पर अनुबंधित रूप से कार्यरत कमांडर पी. रामा राव का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से तीन जुलाई 2025 की तारीख से लागू माना जाएगा।

कमांडर पी. रामा राव ने अपने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए विभाग को इस्तीफा सौंपा था और पद से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया था।

अनुबंध अवधि से पहले दिया इस्तीफा

राव की नियुक्ति अनुबंध आधार पर जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी, गुमला के रूप में की गई थी। हाल ही में उनकी सेवा अवधि 30 सितंबर 2025 तक बढ़ाई गई थी, लेकिन उन्होंने निर्धारित अवधि समाप्त होने से पहले ही त्यागपत्र देने का निर्णय लिया

सरकार ने दी स्वीकृति, बकाया वसूली पर निर्देश

सरकार ने मामले की समीक्षा के बाद त्यागपत्र स्वीकार करते हुए आदेश जारी किया है कि कमांडर पी. रामा राव का इस्तीफा तीन जुलाई 2025 से प्रभावी रहेगा।

इसके साथ ही, निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय को निर्देश दिया गया है कि वे कमांडर राव से बकाया देनदारी से संबंधित स्व-घोषणा पत्र (self-declaration) प्राप्त करें और उसकी सूचना विभाग को अवश्य भेजें