फुटबॉल ने बदली किस्मत, अंडर 14 गर्ल्स झारखंड फुटबॉल टीम में चारीहुजीर की दो बेटियों का चयन

फुटबॉल ने बदली किस्मत, अंडर 14 गर्ल्स झारखंड फुटबॉल टीम में चारीहुजीर की दो बेटियों का चयन

फुटबॉल ने बदली किस्मत, अंडर 14 गर्ल्स झारखंड फुटबॉल टीम में चारीहुजीर की दो बेटियों का चयन
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 20, 2025, 2:50:00 PM

ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए खेल को अवसर में बदलने वाले प्रयासों के बीच राइट टू किक से जुड़ी पिठोरिया प्रखंड के चारीहुजीर गांव की दो किशोरियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यहां प्रशिक्षण ले रहीं बिनीता कुमारी और सीता कुमारी का चयन झारखंड अंडर-14 बालिका फुटबॉल टीम में किया गया है।

चयनित खिलाड़ी राज्य की राजधानी रांची में आयोजित हो रहे 69वें स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के तहत होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। यह खेल आयोजन 23 दिसंबर तक चलेगा।

बिनीता और सीता दोनों ही साधनहीन परिवारों से आती हैं। उनके माता-पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। ऐसे में दोनों का राज्य स्तरीय टीम में जगह बनाना न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे चारीहुजीर गांव और राइट टू किक से जुड़े बच्चों के लिए गर्व का विषय बन गया है।

इनकी कोच आनंद प्रसाद गोप ने बताया कि दोनों खिलाड़ी बेहद मेहनती और प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां भी बड़े मंच पर अपनी पहचान बना सकती हैं।

गौरतलब है कि राइट टू किक संस्था फुटबॉल के माध्यम से उन ग्रामीण बच्चों को संगठित कर रही है, जिन्हें कम उम्र में शिक्षा और अन्य बुनियादी अधिकारों से वंचित रहना पड़ा। वर्तमान में यह पहल 200 से अधिक ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रही है, जो चारीहुजीर, दुबलिया और विकास गांव से आते हैं।

इस सफलता पर हुंदुर पंचायत की मुखिया रजनी देवी, महानंद, नरेन्द्र कुमार और प्रदीप समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।